top of page
Writer's pictureMan Bahadur Singh

2024 की पहली यात्रा

Updated: Jul 3

आप सभी को होली की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।


यूं तो जीवन स्वयं में ही शाश्वत यात्रा है और हम अपने दिन प्रति दिन के कार्य कलापों से अपनी अनन्त यात्रा के लिए कुछ न कुछ जोड़ते रहते हैं। लेकिन जब हम अपनी नियमित दिनचर्या से अलग किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं, विशेष कर उच्च ऊर्जा क्षेत्र के देवालयों, तपस्थलियों और शक्ति पीठों का, तो हमें लगता है कि हम अपनी अनन्त यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त पूंजी जोड़ लिए हैं, जो कदाचित अनन्त यात्रा में हमारे साथ होगी।



24 March, 2024

2024 की अपनी पहली यात्रा के प्रथम चरण में कल हम आंध्र प्रदेश के श्री सेलम पर्वत पर विराजमान देवाधिदेव महादेव के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व मां जगद्जननी जगदम्बा की शक्तिपीठ पर हाज़िर होकर दर्शन पूजन किए और सभी के कल्याण की प्रार्थना किए।


आज सुबह हम अपने बच्चों के पास बेंगलुरु पहुंच गए हैं। 26 को हम लोग मुम्बई के लिए निकलेंगे और वहां से हम महाराष्ट्र के सह्याद्रि पर्वत पर विराजमान भोले नाथ जी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूजन करने व मुम्बई में संक्षिप्त प्रवास के बाद अपनी कर्मस्थली प्रयागराज पहुंचेंगे।


ईश्वर हम सभी का कल्याण करें, यही मेरी कामना है।




25 March, 2024

होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेंगलुरू में दिन की शुरुआत पार्क से। हैप्पी होली।

26 March, 2024

बाय बाय बेंगलुरू। May get well soon.

40 वर्ष पहले मैं जिस बंगलौर में रहता था, जिन गलियों, रास्तों से होकर गुजरता था, वह आज पहचान से परे हैं। जिस जलाहली ईस्ट और जलाहली वेस्ट से गंगामा सर्किल जाने के लिए घंटों तक सिटी बस का इंतज़ार करना पड़ता था, जिस जलाहली से येलहांका एयरबेस तक जंगल हुआ करता था, आज उन रास्तों से गुजरते हुए पता ही नहीं चला कि मैं कब वहां से आगे निकल गया। जिस बंगलौर को झीलों का शहर और बगीचों का शहर कहा जाता था, आज वह बेंगलुरू पानी की भयंकर कमी से जूझ रहा है।


हम विकास की दौड़ में कब विनाश के मुहाने पर पहुंच जा रहे हैं, पता ही नहीं चल रहा है। फिलहाल हम इस समय बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर मुम्बई जाने का इंतज़ार कर रहे हैं। टर्मिनल वास्तव में बेंगलुरू के गार्डेन सिटी होने की गवाही दे रहा है। सुंदरतम।


अपनी तीर्थ यात्रा के पहले चरण में श्री सेलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और माता सती शक्तिपीठ के दर्शन पूजन के बाद दूसरे चरण में हम लोग आज मुम्बई पहुंच रहे हैं। कल हमलोग वहां से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा, दर्शन और पूजन करेंगे। 28 और 29 को मुम्बई का ग्लैमर देखेंगे और फिर 30 को वापस प्रयागराज पहुंचेंगे।


देवाधिदेव महादेव और मां जगद्जननी जगदम्बा हम सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।


27 March, 2024

मुंबई से भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के रास्ते में। MTDC Bhimashankar

देवाधिदेव महादेव के भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।महादेव हम सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

28 March, 2024

ये है मुंबई नगरिया। सिद्धि विनायक दर्शन के लिए मुंबई लोकल से दादर जाते हुए।

यात्रा भाग - 1 सम्पन्न

आंध्र प्रदेश के श्री सेलम में देवाधिदेव महादेव के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिग व माता पार्वती की भ्रमरंधा शक्तिपीठ तथा महाराष्ट्र में सह्याद्रि पर्वत पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिग के दर्शन पूजन के बाद मुंबई स्थित प्रथम पूज्य श्री सिद्धि विनायक गणेश के दर्शन पूजन के साथ ही हमारी 2024 यात्रा भाग - 1 सकुशल सम्पन्न हो गई। संक्षिप्त मुम्बई प्रवास के बाद हम 30 मार्च को प्रयागराज पहुंचेंगे।


आप लोगों की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद। सिद्धि विनायक श्री गणेश हम सभी का कल्याण करें।

28 views0 comments

Comentários


bottom of page